चोरी का सामान व कार बरामद, पूर्व में भी जेल जा चुके हैं आरोपित
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपित पूर्व में भी जेल की हवा खा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋषिकुल क्षेत्र में चोरों द्वारा 14 जनवरी को दो मोबाइल सेंटर दुकानों में शटर तोड़कर मोबाइल के फोल्डर व कुछ मोबाइल फोन चोरी कर जिए गए थे। पुलिस ने दुकान स्वामी नितिन शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, जिसमें एक ईको कार प्रकाश में आई। जिसमंे से 02 संदिग्ध दिखायी दिए।
घना कोहरा बन रहा था रोड़ा
सीसीटीवी कैमरों से उक्त संदिग्ध ईको कार का पीछा करते-करते पुलिस टीम ने जनपद सीमा हरिद्वार से दिल्ली तक करीब सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चैक किये। जिसमें घना कोहरा होने के कारण कार को ट्रेस कर पाना बहुत कठिन हो रहा था। पुलिस टीमों ने कडी मेहनत करते हुए कार को संख्या डीएल 5 सी डब्ल्यू 1161 को ट्रेस किया। कार स्वामी का नाम इदरीश अंसारी पुत्र फारुख अंसारी निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली पाया गया। किन्तु जांच में वहां इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं पाया गया।
पूछताछ में पता चला की आरोपित काफी समय पहले किराये पर रहता था, जो अब कमरा छोडकर चला गया। दिल्ली के निकटतम थानो में पता करने पर कार स्वामी इदरीश के शातिर चोर होने व कई बार जेल जाने की बात प्रकाश में आयी।
गठित पुलिस टीम ने लगातार संदिग्ध ईको कार की तलाश की,जिसके चलते संयुक्त रुप से दिल्ली की ओर से आने जाने वाहनों की लगातार चेकिंग की। चैकिंग के दौरान दो संदिग्धों को घटना में प्रयुक्त ईको कार व चोरी के सामान के साथ औद्योगिक क्षेत्र बाईपास से दबोच लिया। आरोपित एक बार फिर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हरिद्वार आ रहे थे।
आरोपियों के कब्जे से एम आई कम्पनी की 15 बैटरी व 01 मदर बोर्ड व 07 मोबाईल फोल्डर व 05 मोबाईल फोन बरामद हुए।
आरोपितों के नाम पते इदरिश अंसारी पुत्र फारुख अंसारी निवासी बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क थाना, जामा मस्जिद दिल्ली 06 स्थायी पता डुमराव थाना डुमराव जिला बक्सर बिहार उम्र 35 वर्ष व जीतू यादव पुत्र स्व. कमल यादव निवासी हाल निवासी मीना बाजार नियर लाल किला पुरानी दिल्ली स्थायी निवासी गाँव बतसपुर जिला समस्तीपुर बिहार उम्र 34 वर्ष बतायी गयी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों का चालान कर दिया है।


