बॉलीवॉल प्रतियोगिता में श्री महेश्वरानंद सांग्वेद सस्कृत महाविद्यालय की टीम रही विजेता

हरिद्वार। श्री महेश्वरानंद सांग्वेद सस्कृत महाविद्यालय सूरतगिरि बंगला गिरिशानंदाश्रम में आयोजित तीन दिवसीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में श्री महेश्वरानंद सांग्वेद सस्कृत महाविद्यालय की टीम विजेता व भगवत धाम विद्यालय की टीम उपविजेता रही।


पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों को अपने संदेश के माध्यम से आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहाकि खेल व्यक्ति के जीवन में आवश्यक है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का का निवास होता है, जो विद्यार्थियो के लिए जरूरी है। इस कारण विद्याध्ययन के साथ खेलों में भी रूचि बनाए रखना चाहिए।


वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय शाह ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंण्डिया का प्रभाव दिखायी देने लगा है। खेल जगत में नयी-नयी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। पढ़ाई के साथ खेलों के माध्यम से भी हम अपने कैरियर को बना सकते हैं।


21 से 23 जनवरी तक आयोजित हुई बॉलीवॉल प्रतियोगिता में श्री गुरुमण्डलाश्रम संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार, श्री भोलानंद संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार, श्री भारती संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार, श्री ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार, श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार, श्री गुरुकुल संस्कृत उ.मा.वि. ज्वालापुर, श्री चेतन ज्योति संस्कृत महाविद्यालय, श्री गीता संस्कृत महाविद्यालय, श्री जगद्गुरु उ.मा. संस्कृत महाविद्यालय, श्री महेश्वरांनद सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय व श्री गरीबदासीय संस्कृत महाविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया। फाईनल मुकाबला श्री महेश्वरांनद सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय और श्री भगवद धाम संस्कृत महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें श्री महेश्वरांनद सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय की टीम विजयी रही।
इस अवसर पर श्री महेश्वरांनद सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय के कोठारी स्वमी उमानंद गिरि महाराज व डा. संजय शाह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। कोठारी स्वामी उमानंद गिरि महाराज ने सभी को अपने आशीर्वचन देते हुए सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *