विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के लक्सरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के तालाब में एक अज्ञात शव कंकाल अवस्था में तैरता हुआ मिला। शव इतना पुराना है कि यह महिला का है या पुरुष का, इसकी पहचान करना भी संभव नहीं हो पा रहा है। तालाब में कंकाल दिखाई देने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तालाब से कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद कंकाल को विस्तृत परीक्षण के लिए अपने कब्जे में लेकर भेज दिया है।
इस संबंध में उप निरीक्षक बीरेंद्र नेगी ने बताया कि तालाब में कंकाल मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। प्रारंभिक जांच में शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कंकाल कितने समय पुराना है और यह महिला का है या पुरुष का। फिलहाल मामले की जांच जारी है। तालाब में कंकाल मिलने की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।


