हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच रानीपुर क्षेत्र के सुमननगर में देर रात एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। तीन नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर छत के रास्ते एक मकान में घुसे और परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़ित अनिल कुमार, निवासी सुमननगर सलमपुर मदद के अनुसार बदमाशों ने तमंचा और चाकू के बल पर पूरे परिवार को आतंकित किया। बदमाशों ने अलमारी और अन्य स्थानों में रखे लगभग छह लाख रुपये मूल्य के जेवरात और करीब 88 हजार रुपये की नकदी लूट ली। लूट के दौरान बदमाशों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवार सदमे और भय में है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा संदिग्धों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार सतर्कता और गश्त के निर्देश दिए जाने के बावजूद इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।


