हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतका की पहचान हिमांशी पत्नी मोहित के रूप में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पार्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद निवासी मोहित की पत्नी हिमांशी ने रविवार रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
बताया जा रहा है कि हिमांशी और मोहित की शादी महज पांच महीने पहले ही हुई थी। पुलिस को घटनास्थल की तलाशी के दौरान कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


