श्री टपकेश्वर मंदिर प्रांगण में हुई शनि शिला की प्रतिष्ठा
देहरादून। श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्री शिव शक्ति सेवा एंव जन कल्याण समिति द्वारा मंदिर के श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज व दिगम्बर भरत गिरि महाराज के सानिध्य में श्री शनि शिला की स्थापना की गयी।
वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा श्री शनि शिला पूजन व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवायी गयी। मंदिर में प्रतिष्ठा से पूर्व नगर परिक्रमा का आयोजन हुआ। शनिवार को स्थापना के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन देते हुए श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज ने कहाकि भगवान शनिदेव न्याय के देवता हैं। वे समदृष्टा होकर मनुष्य के कर्मों के हिसाब से उसे फल प्रदान करते हैं।
कहाकि कुछ लोग शनिदेव से भयभीत हो जाते हैं, किन्तु शनि भगवान से भयभीत होने जैसा कुछ भी नहीं है। भगवान शनि को सूर्य पूत्र कहा गया है। जिस प्रकार से भगवान सूर्य देव अपने प्रकाश से सभी को ऊर्जा प्रदान करते हैं। ठीक उसी प्रकार से शनि देव सभी को न्याय प्रदान करते हैं। कहाकि शनिदेव की उपासना व्यक्ति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। दुःखों से घिरे और लोगों द्वारा सताए गए व्यक्ति का अवश्य शनिदेव उपासना करनी चाहिए।
कहाकि मंदिर में शनि शिला की प्रतिष्ठा होने से श्रद्धालुओं को भगवान शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी। शिला प्रतिष्ठा के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसके सैंकड़ों श्रद्धालुओं व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर देख की खुशहाली की कामना की। प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन दिगम्बर रविगिरि महाराज की देखरेख में सम्पन्न हुआ। दिगंबर भरत गिरी, दिगंबर रवि गिरी, दिगंबर राजपाल गिरी, दिगंबर सोहन गिरी व संतजन व भक्तजन उपस्थित रहे।


