कोर्ट से चकमा देकर फरार हुए मुजरिम के मामले में कांस्टेबल निलंबित, जांच एड़ एसपी, सीओ को

हरिद्वार। जनपद के रूड़की कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपित के मामले में एसएसपी ने कड़ा रूख अपनाते हुए कोर्ट माहर्रिर महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एड़ एसपी, सीओ को सौंपी है, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। कोर्ट मोहर्रिर द्वारा इस संबंध में कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस फरार दोषी की तलाश में जुट गई है।


दरअसल एक आरोपित को रूड़की कोर्ट ने एक मामले में एक साल की सजा सुनायी थी। सजा सुनाने के बाद दोषी को पुलिस सुरक्षा में दिया गया। बीते रोज देर सांय दोषी कोर्ट मोहर्रिर की हिरासत से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसी के साथ न्यायिक सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए।


उल्लेखनीय है कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी नीरज गोस्वामी पुत्र महेश गोस्वामी परिवाद संख्या 2706/2023 धारा 138 एनआई एक्ट में 16 जनवरी को पेशी पर न्यायालय में मौजूद था। नीरज गोस्वामी पर लंबे समय से रुड़की कोर्ट में वाद चल रहा था। जिसमें 16 जनवरी को अदालत में सजा का ऐलान होना था।


बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान अदालत ने नीरज गोस्वामी को एक साल के कारावास की सजा सुना दी, लेकिन सजा सुनाए जाने के कुछ ही देर बाद नीरज कोर्ट मुहर्रिर की कस्टडी से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया।


फरार हुए दोषी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस की ओर से आसपास के इलाकों में पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस घटना ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


इस मामले में एसएसपी ने कड़ा रूख अपनाते हुए कोर्ट माहर्रिर महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एड़ एसपी, सीओ रू़ड़की को सौंपी है, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *