हरिद्वार। एक ठेले वाले के साथ मारपीट करने व अपहरण के प्रयास के आरोप में पुलिस ने दस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के पिरान कलियर क्षेत्र में गंग नहर के पुराने पुल पर ठेला लेकर जा रहे रज्जाक पुत्र सोमीन के साथ मारपीट व अपहरण का प्रयास किया गया। आरोप है कि जुम्मन व सहजाद सहित कई युवकों ने उसका रास्ता रोककर पहले मारपीट की और फिर जबरन कार में डालकर हाथ-पैर बांध दिए। मौका पाकर पीड़ित कार से कूदकर भागा, लेकिन आरोपियों ने एक गेस्ट हाउस में घुसकर उस पर फिर हमला किया और बाद में ठेले में डालकर ले जाने का प्रयास किया गया।
पीड़ित के भाई ने इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को मुक्त कराया। पीड़ित ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज होने का दावा किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जुम्मन, शहजाद, शाहनजर, बिलाल, गुलाम साबिर, रजब, सिकंदर, जुबैर आ।र जुनैद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


