राह वीर योजना के तहत डा. नरेश चौधरी को किया सम्मानित

हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष, चेयरमेन इंडियन रेडक्रास प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी को जिला सडक़ सुरक्षा समिति के तत्वाधान में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में नेक राह-वीर (गुड सेमेरिटन) प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. नरेश चौधरी ने 22 मई 2025 में श्यामपुर कांगड़ी के पास हाईवे पर हुई सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बिजेन्द्र पुत्र सोमपाल 48 वर्ष निवासी टांड़ा साववाला नजीबाबाद, जनपद बिजनौर एवं सोनू पुत्र मनोहर सिंह 35 वर्ष का प्राथमिक उपचार उपरान्त स्वंय अपने ही वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया परन्तु अत्यन्त गंभीर रूप से घायल बिजेन्द्र को ऋषिकेश एम्स चिकित्सालय में पहुंचाने की व्यवस्था भी अपने स्तर से करायी। जिससे स्वर्णिम समय के भीतर ही घायलों को उचित ईलाज समय से मिल पाया और दोनों घायलों का बहुमूल्य जीवन बच सका।


सम्मानित होने पर डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि मेरे द्वारा अपने जीवनकाल में पूर्व में भी सडक़ दुर्घटनाओं में काफी पीडि़त घायलों को समय पर ईलाज उपरान्त उनके बहुमूल्य जीवन बचाने में सक्रिय सहयोग किया गया परन्तु राह-वीर योजना का ज्ञान पूर्व में मुझे भी नहीं था।


यह योजना सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने में निश्चित रूप से साकार सिद्ध होगी। इसके लिए जन जागरूकता करनी होगी। डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि सडक़ सुरक्षा समिति के तत्वाधान में ही रेडक्रास स्वंयसेवकों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के स्वंयसेवकों को भी साथ लेकर जन समाज को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने होंगे और उक्त जन जागरण हेतु सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में इंडियन रेडक्रास सक्रिय सहभागी रहकर नेतृत्व करेगा। जिला सडक़ सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, सचिव, अधीक्षण अभियन्ता सिविल वृत्त, लोक निर्माण विभाग डीपी सिंह, जिला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नेहा झा, निखिल शर्मा ने डॉ. नरेश चौधरी को नेक राह-वीर के रूप में सम्मानित होने पर विशेष रूप से बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *