यूनिवर्सल स्पिरिचुअलिटी एंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा, कनोरिया फाउंडेशन की पहल पर आयोजित 16वां वर्ल्ड कॉन्फ्लुएंस ऑफ ह्यूमैनिटी, पावर एंड स्पिरिचुअलिटी 26 एवं 27 दिसंबर को कोलकाता के धोनो धन्यो ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देश-विदेश के आध्यात्मिक एवं धार्मिक गुरु, वैज्ञानिक, चिकित्सक, लेखक और विचारक एक मंच पर एकत्र हुए। इस वर्ष का मुख्य विषय ‘आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता (‘स्पिरितुल इंटेलिजेंस’) रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस तथा असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने की। अपने उद्घाटन संबोधन में राज्यपाल महोदय ने कनोरिया फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन अपने आप में एक दूरदर्शी पहल है, जो ‘सब एक है और एक ही सबमें है’ (‘आल इन ओने एंड ओने इन आल’) के विचार को साकार करता है। उन्होंने विज्ञान और अध्यात्म के समन्वय को संपूर्ण मानवता के हित में बताया।
इस अवसर पर विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु MAAsterG की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। MAAsterG वर्तमान में अपने ‘मिशन 800 करोड़’ के माध्यम से पूरे विश्व में निःशुल्क आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य मानसिक शांति और समग्र जीवन-विकास है।
अपने बहुप्रतीक्षित संबोधन में MAAsterG ने कहा, “जब हम आत्मा और जीवन के गहरे ज्ञान को समझते हैं, तब हम अपने वास्तविक स्वरूप से जुड़ते हैं। यह जुड़ाव हमें हर परिस्थिति को स्वीकार करना सिखाता है और यही स्वीकार्यता धीरे-धीरे मानसिक शांति और आंतरिक परिवर्तन की ओर ले जाती है।” उन्होंने सरल शब्दों में यह भी स्पष्ट किया कि संसार के सभी धर्मग्रंथों का मूल संदेश एक ही है—अपने वास्तविक अस्तित्व को समझना और अनुभव के स्तर पर यह जानना कि ‘मैं कुछ भी नहीं हूँ’। यही भाव इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण रहा। सभागार में उपस्थित बड़ी संख्या में श्रोताओं ने MAAsterG के विचारों को अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना।
MAAsterG को 2007 में आत्मबोध की प्राप्ति हुई थी और पिछले 17 वर्षों में उन्होंने अपने अनुभवों को लाखों लोगों के साथ व्यक्तिगत रूप से साझा किया है। उन्होंने देखा कि 10 वर्ष के बच्चों से लेकर 80 वर्ष की दादियों तक—चार पीढ़ियाँ एक साथ आनंद और शांति का अनुभव करती हैं। इसी अनुभूति के आधार पर दिसंबर 2023 में उन्होंने अपने ज्ञान को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने का निर्णय लिया और “MAAsterG” के नाम से सभी सार्वजनिक मंचों व सोशल मीडिया पर आए। उन्होंने “मिशन 800 करोड़” की शुरुआत की, जिसका संकल्प है—दुनिया के अंतिम व्यक्ति तक जागृति और खुशी पहुँचाना। उनका सूत्र वाक्य है:
“हैप्पीनेस गैरंटीड — खुशी की गारंटी।”
सार्वजनिक रूप से कार्य शुरू करने के बाद से MAAsterG अब तक 250 से अधिक प्रभावशाली कार्यक्रम कर चुके हैं, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन की लहर उत्पन्न की है। जैसा कि वे कहते हैं: “रोज़ की एक वाणी रखे दुखों से दूर।”
MAAsterG की सभी प्रेरणादायी ‘वाणी’ उनके यूट्यूब चैनल “MAAsterG” पर निःशुल्क उपलब्ध हैं।


