मीट की दुकान पर बेचा जा रहा था गौमांस, छह गिरफ्तार

विनोद धीमान
हरिद्वार।
गौवंश स्कवाड और पथरी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मीट की दुकान पर गौमांस बेचने वाले छह आरोतिपों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 150 किलो गौमांस भी बरामद किया है।


जानकारी के मुताबिक गौवंश संरक्षण स्कवाड व थाना पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान ग्राम बोड़ाहेड़ी स्थित अतीक की लाइसेंसी मीट की दुकान में मीट की आड़ में गौमांस बेचा जा रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने दुकान से करीब 150 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद किए। पुलिस ने गौकशी में संलिप्त 06 आरोपित को भी मौके से गिरफ्तार किया।


मीट की दुकान की आड़ में चल रहे गोरखधंधे में पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ थाना पथरी पर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज न्यायालय में पेश किया। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते अतीक पुत्र जमील, अब्दुल्ला पुत्र महबूब, मुजम्मिल पुत्र अब्दुल हमीद, शाकिब पुत्र शकील, रहमान पुत्र ताहिर व तमरेज पुत्र जमील निवासीगण ग्राम जौरासी, रूडकी, हरिद्वार बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *