हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार को वर्षों पुराने भीषण यातायात जाम की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलने जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 334 दिल्ली-हरिद्वार पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने, दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों की सुविधा के लिए जुर्स कंट्री तिराहे, सीतापुर से फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने निर्विघ्न एवं ससमय कार्य पूर्ण होने की कामना के साथ आज विधिवत पूजन कर कार्य शुरू कराया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 800 मीटर बनने वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण लगभग 10 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। रोजाना लक्सर की ओर से आने वाले दर्जनों गांवो के हजारों राहगीरों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए अंडरपास की भी बनाया जायेगा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो में इस कट पर हुई दुर्घटनाओं में दर्जनों मौतें हो चुकी थी। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर प्रमुखता से इस विषय को उठाया था। जिस पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस स्थान पर फ्लाईओवर निर्माण को स्वीकृत किया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस कार्य को किया जाना सरकार की संवेदनशीलता दर्शाता है। उन्होनें कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विकास के साथ-साथ जनता की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देती है। इस फ्लाईओवर का निर्माण हरिद्वार की समग्र यातायात व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिनव चौहान, मंडल अध्यक्ष बहादराबाद विपिन शर्मा, ज्वालापुर वरूण वशिष्ठ, निगम पार्षद विनीत चौहान, नागेंद्र राणा, हरविंदर सिंह, देवेश वर्मा, चेतन चौहान, हरद्वारी चौहान, जेपी जुयाल, चित्रा शर्मा,राजन मेहता, पवन चौहान सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


