भाजपा हरिद्वार ग्रामीण विस की बैठक में बताए मतदाता पुननिरीक्षण के गुर

विनोद धीमान
हरिद्वार। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन वेलकम फार्म हाउस, मिस्सरपुर में किया गया। बैठक के मुख्य वक्ता भाजपा जिला हरिद्वार के सहप्रभारी दीपक धमीजा रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।


मुख्य वक्ता दीपक धमीजा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखंड में विशेष गहन पुनरनिरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए प्रत्येक राजनीतिक दल द्वारा हर बूथ पर बीएलए-2 की नियुक्ति की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी भी प्रत्येक बूथ पर अपने बीएलए-2 नियुक्त कर रही है, ताकि यह प्रक्रिया समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान से यह सुनिश्चित होगा कि एक व्यक्ति का वोट केवल एक ही स्थान पर दर्ज रहे। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा और सहयोग के साथ कार्य करना होगा।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विशेष गहन पुन

र्निरीक्षण को लेकर मंडल और बूथ स्तर पर भी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा, ताकि विपक्ष के किसी भी दुष्प्रचार से बचा जा सके।
बैठक में दर्जाधारी राज्य मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग का मुख्य उद्देश्य समाज के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। सरकार द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले शिविरों के माध्यम से योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाया जा रहा है।


बैठक में जिला महामंत्री संजीव चौधरी, सत्य कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, आशु चौधरी, सीमा चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सुशील पवार, राकेश सैनी, विक्रम चौहान, राजेश वर्मा, दीपक सैनी, प्रखर कश्यप, प्रदीप चौहान, बबलू सैनी, अमित सैनी, हरेंद्र प्रधान, चंद किरण सिंह, बलवंत पवार, बालम सिंह नेगी, चीनू चौधरी, चंचल सरदार, जितेंद्र सैनी, नकली राम सैनी, प्रमोद चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *