सरस्वती शिशु मंदिर की बिल्डिंग में मंगलवार देर शाम भीषण आग लग गयी। आग से स्कूल की बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जल गया। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के सभी घरों को भी खाली करा लिया गया था। हादसा नैनीताल शहर के मल्लीताल स्थित घनी आबादी में चीना बाबा मंदिर के पास स्थित स्कूल में हुआ।
शाम करीब 7:30 बजे लोगों ने स्कूल की बिल्डिंग से धुआं उठते देखा तो दमकल विभाग को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
इस दौरान स्कूल बिल्डिंग में मौजूद प्रधानाचार्य रमेश तिवारी व उनके एक बच्चे तथा पालतू कुत्ते को सकुशल बचा लिया गया। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में घनी आबादी और होटलों से घिरे चीना बाबा मंदिर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भीषण आग भड़कने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया। आग की भीषणता को देखते हुए हल्द्वानी, भीमताल और भवाली से भी फायर ब्रिगेड बुला ली गईं।
सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों और फायर फाइटर्स ने स्कूल के आसपास सुरक्षा घेरा बनाते हुए आग को बुझाना शुरू किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्कूल के भीतर चीड़ की लकड़ियां लगी हुई थीं। इस कारण आग तेजी से फैल गई और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। गनीमत यह रही कि स्कूल में उस समय मौजूद प्रधानाचार्य, उनके बेटे और पालतू कुत्ते को समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया।
देर रात तक आग के बड़े हिस्से को बुझा दिया गया, जबकि भीतर चीड़ की लकड़ियों में लगी आग को पूरी तरह से नियंत्रित करने में समय लगा। अधिकारियों के अनुसार, नुकसान का पूरा आकलन बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं एसडीएम ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आपदा कंट्रोल रूम और जल संस्थान की टीम को एक्टिवेट की। हल्द्वानी, भीमताल और भवाली से भी फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाकर आग बुझाने में लगाया गया। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। अंदर दो लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।


