सत्ता के संरक्षण के कोर्ट के आदेशों को धत्ता बता रहा प्रशासन

ग्राम समाज की भूमि पर भाजपा नेता ने किया हुआ है कब्जा
हाईकोर्ट दे चुका है भूमि को कब्जा मुक्त व निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश


हरिद्वार।
सरकार द्वारा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए जहां पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है, वहीं सरकार कोर्ट के आदेश के बाद भी एक भाजपा नेता द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर किए गए कब्जे को नहीं हटवा पा रही है। भाजपा नेता सत्ता के सरंक्षण के कोर्ट के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहा है।


जानकारी के मुताबिक जनपद के लक्सर क्षेत्र के ग्राम रायसी में ग्राम समाज की भूमि पर डा. कंवर पाल व डा. हर्ष कुमार ने कब्जा कर एक स्कूल का निर्माण किया हुआ है। डा. हर्ष कुमार दौलत लक्सर रायसी के ब्लॉक प्रमुख भी हैं। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी हैं।


ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किए जाने के संबंध में रायसी निवासी अंकुल नागर ने इस संबंध में हाई कोर्ट में 11 जून 25 को शिकायत करते हुए हाई कोर्ट नैनीताल में रिट दायर की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने 13 अगस्त 25 को कब्जा की हुई भूमि को कब्जा मुक्त कराने और निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए थे। हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी हरिद्वार, सचिव, एसडीएम लक्सर व ग्राम सभा रायसी को 45 दिन का समय देते हुए ध्वस्तीकरण करने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके आज तक कोर्ट के आदेशों पर अमल नहीं हो पाया।


अंकुल नागर का आरोप है कि प्रदेश सरकार के दवाब में प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं कर रहा है, जिससे हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना की जा रही है। बताया कि डा. कंवर पाल व डा. हर्ष कुमार ने ग्राम समाज की साढ़े चार बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इतना ही नहीं स्कूल की मान्यता भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ली हुई है। साथ ही आज तक स्कूल का ऑडिट भी नहीं करवाया गया है। कोर्ट के आदेशों का स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुपालन न करा पाने के कारण आरोपितों के सत्ता के संरक्षण में हौंसले बुलंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *