हरिद्वार । जनपद में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की कार्यवाही लगातार जारी है।आज प्राधिकरण की टीम ने श्रवण नाथ नगर हरिद्वार स्थित होटल बबुआ हाईनेस, द्वारा किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया।अतिरिक्त विनय शाद रुड़की के निर्माण को टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा व पुलिस बल की उपस्थिती में सील की करवाई की तथा संदीप के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बगल में, निर्माणाधीन फ्लाईओवर से आगे HEC कॉलेज मार्ग जगजीतपुर को प्राधिकरण स्टाफ के साथ सील कर दिया गया।


एचआरडीए ने की अवैध निर्माणों पर कार्यवाही, कई भवन किए सील
