हरिद्वार। जगदगुरु श्री चंद्र भगवान इंटर कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दो बड़े आयोजनों—69वीं नेशनल स्कूल गेम्स भिवानी (हरियाणा) तथा लखनऊ में संपन्न 19वीं राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी—में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। नेशनल स्कूल गेम्स में ग्राम टांडा भागमल के आशीष कुमार ने लंबी कूद में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्राम नसीरपुर कला के हरजीत सिंह ने कबड्डी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया।

इसी क्रम में स्काउट-गाइड जम्बूरी में विद्यालय की छात्राएँ खुशी और निहारिका ने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। दोनों छात्राओं ने मार्चपास्ट, रंगोली, स्किल ओ’रामा, कैंपिंग और रीजन्ट शो सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, जहां स्किल ओ’रामा में निहारिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनाया गया आकर्षक स्केच जम्बूरी का प्रमुख आकर्षण बना। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर आयोजित भव्य मार्चपास्ट परेड में खुशी ने उत्तराखंड की ओर से सहभागिता की।

जम्बूरी के इस राष्ट्रीय आयोजन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रमों से लौटने पर विद्यालय परिसर में छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी करण सिंह के अनुसार प्रतिभागी छात्रों को माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार ने कहा कि खेल और स्काउट-गाइड गतिविधियाँ विद्यार्थियों में अनुशासन, साहस, नेतृत्व और आत्मविश्वास का विकास करती हैं।

विद्यालय प्रबंधक जयेन्द्र मुनी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र सिंह, सोमपाल, सतवीर सिंह, नवल किशोर, मेघराज सिंह, आशीष देवलाल, आकाश कुमार, आशा पाटिल, मुकेश कुमार, राजीव त्रिपाठी, योगेंद्र चौहान, विनोद रयाल, रघुराज सिंह, हेमप्रताप, अनिता, रुचि, मोनिता, मनिषा, जरनेल सिंह, अनुज, मोहित, दुष्यंत सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


