निरंजनपुर सहकारी समिति में शपथ ग्रहण समारोह नवनिर्वाचित सभापति उपसभापति ने ली शपथ

विनोद धीमान
हरिद्वार।
बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति, निरंजनपुर में आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित सभापति जगमोहन चौहान और उपसभापति प्रवीण ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में उत्साह का माहौल देखने को मिला।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने दोनों पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण विकास और किसानों की समृद्धि की धुरी हैं, इसलिए इनके सशक्त संचालन की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है।


समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय गुप्ता उर्फ नीटी तथा बादशाहपुर सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और नव-चयनित पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत आर्य ने किया।


इस अवसर पर डीलर हुकुम सिंह, जगपाल सैनी, धीर सिंह,सागर, ईश्वर चंद, प्रधान यशवीर सैनी, ठाकुर हिरेंद्र चौहान, रामदास, योगेश सैनी, चुनाव अधिकारी प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के अनेक किसान और गणमान्य उपस्थित रहे।


जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक प्रगति के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। मुझे भरोसा है कि नई टीम इन योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाते हुए किसानों के हित में उत्कृष्ट कार्य करेगी।


नवनिर्वाचित सभापति जगमोहन चौहान ने कहा कि समिति ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। हमारी प्रथम प्राथमिकता किसानों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से हल करना और समिति को आदर्श सहकारी मॉडल के रूप में विकसित करना है।


पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय गुप्ता ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष को किसानों के हितों पर केंद्रित होकर कार्य करना चाहिए। समिति कार्यालय में किसानों के लिए 20-25 बैठने की कुर्सियों की व्यवस्था होना बेहद जरूरी है, जिससे उन्हें सुविधा मिल सके। खाद बीज की प्रॉपर व्यवस्था करनी चाहिए।


सहकारी समिति के सचिव हिरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नई टीम के आने से समिति में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हमारा लक्ष्य किसानों को सभी सुविधाएं सरल, पारदर्शी और समय पर उपलब्ध कराना है। हमें विश्वास है कि समिति लगातार बेहतर कार्य करेगी।


निरंजनपुर सहकारी समिति के इस शपथ ग्रहण समारोह को क्षेत्र में विकास और किसान-हितों की दिशा में नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *