दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, दस बाईक बरामद

चुराई गई गाडि़यों को मुरादाबाद के रास्ते पहुंचाते थे पड़ोसी देश नेपाल
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की दस बाइकें बरामद की हैं। आरोपित चोरी की बाईकों को मुरादाबाद यूपी के रास्ते नेपाल में बेचा करते थे। दो अन्य वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस नेपाल सीमा के पास रवाना हो गयी है।


जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर से अज्ञात चोर ने पल्सर बाइक चोरी की थी। वाहन स्वामी प्रिन्स चौहान की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 18 नवबंर को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
वहीं दूसरी ओर बैरियर नं. 6 के पास से अजय सिंह अधिकारी की पल्सर मोटर साइकिल चोरी हुई थी। एक अन्य मामले में मुबारिक अली निवासी महदूदपुर पिरान कलियर की बाइक को अज्ञात व्यक्ति ने सेक्टर-4 पीठ बाजार से 21 नवबंर को चोरी कर लिया था। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।


लगातार एक के बाद एक दोपहिया वाहनों की चोरी होने की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कड़ी नाराजगी दिखाते हुए इस सिलसिले पर लगाम लगाने एवं इन वारदातों को अंजाम दे रहे तत्वों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए टीम गठित करते हुए सीआईयू हरिद्वार को टैक्निकल सपोर्ट एवं फैक्टर लीड देने के निर्देश दिए।


गठित टीम ने सभी संबंधित घटनास्थलों का मौका मुआयना करते हुए वारदाते के दौरान घटित संदिग्ध गतिविधियों का ग्राफ तैयार किया व आसपास केे लोगों से पूछताछ करते हुए महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए। पुलिस टीमों ने टीम ने सीआईयू का सपोर्ट लेकर जनपद एवं जनपद से बाहर भी दबिशें देकर वाहन चोरो की तलाश शुरु की।


एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि लगातार प्रयासों के पश्चात संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना पर चैकिंग के दौरान न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास से 02 संदिग्ध सुमित चौहान व अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की बाईक बरामद की।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मास्टर-की की मदद से अलग-अलग जगहों से दुपहिया वाहन चोरी करते थे और चोरी की गाडि़यांे को डिमांड आने पर इन्हें मुरादाबाद के रास्ते खटीमा होते हुये जंगल के रास्तों से नेपाल ले जाकर मंहगे दामों में बेचते थे। चैकिंग के दौरान बरामद दोनों पल्सर मोटरसाइकिलों को भी नेपाल ले जाया जा रहा था।


आरोपियो की निशांदेही पर ज्वालापुर से नहर पटरी स्थित एक खण्डहर पड़े भवन के अन्दर से 08 अन्य चोरी की बाइक, स्कूटी बरामद की गई जिनमें कोतवाली रानीपुर, कोतवाली ज्वालापुर व थाना सिड़कुल क्षेत्र से चोरी किए गए दोपहिया वाहन भी शामिल हैं।


आरोपित सुमित पहले भी चोरी में जेल गया है। आरोपियों ने रानीपुर क्षेत्र से चोरी की गई दो बुलेट को नेपाल बार्डर पर छिपाने की बात भी स्वीकार की गई है, जिसमें टीम को बताए गए स्थान पर रवाना किया गया है। आरोपितों के नाम पते सुमित चौहान पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम, अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद उ.प्र. उम्र 32 वर्ष व अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी नालापार मोरीगेट थाना शहर कोतवाली जनपद रामपुर उ.प्र. उम्र 48 वर्ष बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *