हरिद्वार। नहर पटरी क्षेत्र में हुई बाईक लूट का बहादराबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूट की बाईक को बरामद किया है। जबकि लूट की घटना में शामिल तीन अन्य फरार बताए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त 25 को बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित नहर पटरी पर बाईक लूट की वारदात को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिसके संबंध में पीडि़त कुर्बान पुत्र शमशाद निवासी ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी, हरिद्वार ने बपुलिस को तहरीर देकर 30 नवबंर को 3 से 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
बाईक लूट की घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम ने प्रयास किए। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। इतना ही नहीं घटनास्थल के आसपास के 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरांे की फुटेज चैक की गयी थी। सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग में 04 बदमाशों का घटना में संलिप्त होना पाया गया। आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने लूट की घटना में शामिल एक आरोपित अरूण पुत्र विक्रम निवासी ग्राम धर्मूपुर थाना खानपुर, हरिद्वार को पथरी पुल बहादराबाद से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के पास से लूट की बाईक भी बरामद की। अन्य तीन आरोपितों की पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।


