हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक बैरागी कैंप में रामानंदी निर्माही अखाड़े में परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन परिषद के श्रीमहंत राजेन्द्र दास महाराज ने किया। बैठक में नौ अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में मौजूद अखाड़ों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने आगामी नासिक और उज्जैन कुंभ पर विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही हरिद्वार में आगामी वर्ष में होने वाले अर्द्धकुंभ मेले को लेकर संतों ने आगामी बैठक में चर्चा करने की बात कही। संतों का कहना था कि समय और सरकार के रूख के अनुरूप अर्द्धकुंभ मेले के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में आठ अखाड़ों के प्रतिनिधि के साथ नौवें अखाड़े के रूप में आवाह्न अखाड़े के श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज शामिल हुए।
बैठक में तीनों बैरागी अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव व परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज, परिषद महामंत्री राजेन्द्र दास महाराज, उदासीन बड़ा अखाड़ा के कोठारी महंत राघवेन्द्र दास महाराज, नया उदासीन अखाड़े के सुर्यांश मुनि, जगद्गुरु देवाचार्य महाराज जगन्नाथ मंदिर अहमदाबाद, महंत रघुवीर दास महाराज, निर्मल अखाड़े के कोठारी महत जसविन्दर सिंह शास्त्री, अटल अखाड़े के प्रतिनिधि व आवाह्न अखाड़े से श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज मौजूद रहे। श्रीमहत गोपाल गिरि महाराज ने परिषद अध्यक्ष को अर्द्धकुंभ से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया।


