कनखल में युवक पर फायरिंग के मामले में तीन और आरोपित गिरफ्तार, दो तमंचे व एक पिस्टल बरामद

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित फुटबॉल ग्राउण्ड में युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में पूर्व में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपितों पर पूर्व में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे व एक देशी पिस्टल बरामद की है।


जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर को फुटबॉल ग्राउण्ड के पास बाईक सवार युवकों ने एक युवक पर मामूली विवाद में फायरिंग कर दी थी। जिसमें युवक घायल हो गया था। युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया था। इस संबंध में पुलिस ने घायल आकाश पुत्र सतपाल निवासी विजय बिहार जमालपुर ने तहरीर देकर अपने भाई सचिन के साथ झगडा कर सचिन को जान से मारने की नियत से सचिन पर फायर झोंकने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।


पुलिस ने 13 नवंबर को आरोपित भरत पुत्र अर्जुन सिहं निवासी 399/26 चांदपुर रोड राजनगर थानी सिटी कोतवाली व जनपद बुलन्दशहर उ.प्र. हाल निवासी रतन वाटिका निकज पूजा नमकीन फैक्ट्री जगजीतपुर थाना कनखल व रितिक पुत्र विनोद निवासी ग्राम खंजरपुर थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी सेक्टर 4 बीएचईए, थाना रानीपुर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया था। जबकि अन्य आरोपित फरार थे। पुलिस ने बैरागी कैम्प कनखल क्षेत्र से घटना में शामिल आरोपित डिकेन्द्र उर्फ डीके पुत्र प्रीतम सिहं निवासी लालपुर सौजीमल थाना नागल सौती व आकाश कुमार उर्फ तान्त्रिक पुत्र मूलचन्द सिहं निवासी रामदासवाली थाना मण्डावली बिजनौर उ.प्र. व कामेन्द्र पुत्र रोहिताश निवासी सौजीमल थाना नागल सौती जिला बिजनौर को धर दबोचा। पुलिस ने डिकेन्द्र के पास से 01 देशी पिस्टल 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व आकाश के पास से एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व आरोपी कामेन्द्र के पास से 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया।


आरोपित आकाश उर्फ तात्रिक व डिकेन्द्र पर 26 अगस्त को अमन चौक गुरुकुल काँगडी में भी सूर्यप्रताप आदि पर भी जानलेवा फायर करने के सम्बन्ध मंे मुकदमा दर्ज है। आरोपित आकाश उर्फ तान्त्रित पर दो, कामेन्द्र सिहं पर तीन व ’डिकेन्द्र उर्फ डीके पद तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *