पीड़ित को हायर सेंटर रेफर, पुलिस ने कहा—तहरीर मिलते ही होगी सख्त कार्रवाई
विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बालावाली तिराहे के पास शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें ग्राम सेठपुर निवासी मेनपाल का 28 वर्षीय पुत्र मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके जांघ और कमर में लगी। हालत नाज़ुक होने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मनीष अपने साथियों सागर, अमन और आनंद निवासी झाबरी थाना पथरी के साथ लक्सर आया हुआ था। वापसी के दौरान जिला सहकारी बैंक के पास पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसके बाएं पैर को चीरते हुए निकल गई और दूसरी गोली कमर में लगी।
परिजनों ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व भी आरोपितों ने मनीष पर लक्सर के शिव चौक पर फायरिंग की थी। उस मामले में भी तहरीर दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। परिजनों का कहना है कि पुराने विवाद को लेकर ही दोबारा हमला किया गया है।
घायल युवक के चाचा मोनू ने बताया कि मनीष अपने दोस्तों के साथ किसी काम से लक्सर गया था। लौटते समय अज्ञात युवकों ने बाइक से आकर उस पर फायर झोंक दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा-फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


