हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस ने दो नर्सिंग कालेज के छात्रों को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाईक को भी सीज कर दिया हैै।
जानकारी के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिये पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। चैकिंग के दौरान पुलिस ने आज दो नशा तस्करों को नशीले इंजेक्शनों के साथ फेरुपुर चौक क्षेत्र से धर दबोचा। आरोपितों के पास से 744 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपित कनखल स्थित एचईसी कालेज के नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र बताए गए हैं। आरोपितों के कब्जे से 744 डाइक्लोमाईन थर्माडोल के इंजेक्शन बरामद हुए।
आरोपितों के नाम पते शहजाद निवासी मोहम्मदपुर कुंहारी, लक्सर हरिद्वार व अनस पुत्र मुनीफ अहमद निवासी जसोदरपुर, लक्सर हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए ड्रग्स पैडलरों की पुलिस तलाश में जुटी है।


