हरिद्वार। बाबूहसन नाम के व्यक्ति पर निकाह के नाम पर धोखाधड़ी कर 90 हजार रुपये लूटने और मारपीट करने का लक्सर निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है। व्यक्ति ने पुलिस सेे शिकायत की लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी नूर मोहम्मद ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। कुछ वक्त पहले उसकी मुलाकात दरगाहपुर गांव निवासी बाबूहसन के साथ हुई। बाबूहसन ने उसका निकाह कराने की बात कही। बाबूहसन पर भरोसा कर उसने उसे 90 हजार रुपये दे दिए। उसने एक मुस्लिम महिला से 6 महीने पहले उसका निकाह करा दिया। उस वक्त वह महिला एक बालक को अपने साथ लेकर आई, जिसे महिला ने अपना भतीजा बताया। आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद वह महिला उसकी गैरमौजूदगी में घर से चली गई। काफी तलाश के बाद भी वह महिला नहीं मिली। कुछ दिनों बाद नूर मोहम्मद को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी बाबूहसन और नसीम के साथ चली गई है। इसके कुछ दिनों बाद नूर मोहम्मद ने बाबूहसन से मुलाकात की तो बाबूहसन ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की। बताया जा रहा है बाबूहसन और नसीम महिला के परिचित हैं। नूर मोहम्मद ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं। इसके बाद नूर मोहम्मद ने कोर्ट की शरण ली। फिलहाल, कोर्ट ने लक्सर कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


निकाह के नाम पर की धोखाधड़ी, महिला समेत 3 के खिलाफ मुकदमा
