हरिद्वार। बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाहड़पुर, निवासी पीड़िता की मां ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को जबरदस्ती जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण एसएसपी ने घटना का संज्ञान लिया और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमांे का गठन किया।
सर्विलांस के माध्यम से आरोपित राजीव पुत्र निवासी ग्राम लाहड़पुर थाना श्यामपुर, हरिद्वार को मंगलवार को पुलिस ने लाहड़पुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।


