सुल्तानपुर नगर पंचायत पर बिजली चोरी के आरोप, बिना कनेक्शन जल रहीं सौ से अधिक स्ट्रीट लाइटें

नगर पंचायत पर बिजली विभाग की मेहरबानी!
विनोद धीमान
हरिद्वार।
एक ओर जहां आम जनता के घरों में बिजली के केबल पर मामूली कट लगने पर विभाग लाखों रुपये का जुर्माना ठोक देता है, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत सुल्तानपुर पर बिजली विभाग की मेहरबानी खुलकर सामने आ रही है। आरोप है कि नगर पंचायत क्षेत्र में सौ से अधिक बिजली पोलों पर लगी स्ट्रीट लाइटें बिना कनेक्शन के जल रही हैं, जिससे विभाग को हर महीने हजारों की नहीं बल्कि लाखों रुपये की चपत लग रही है।


सुल्तानपुर निवासी नौशाद संजय शिवचरण जगपाल मुंतजिर अकरम इंतजार शकील ताहिर आदि ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत में महीनों से बिना मीटर और कनेक्शन के लाइटें जलती हैं, लेकिन विभाग के अफसर आंख मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों का सवाल है कि आम आदमी पर तो विभाग सख्त कार्रवाई करता है, फिर नगर पंचायत पर ऐसी नरमी क्यों?


ऊर्जा विभाग के जेई पावन सक्सेना ने कहा कि दो माह पूर्व सभी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए थे। संभव है कि कुछ लोग खंभों पर चढ़कर अपने स्तर पर दोबारा जोड़ रहे हों। जल्द ही नगर पंचायत को नोटिस जारी किया जाएगा।


वहीं एसडीओ सचिन सचदेवा ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से जल रही लाइटों के कनेक्शन तुरंत काटे जाएंगे और कानूनी प्रक्रिया के बाद ही पुनः कनेक्शन जारी होगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को इस मामले में तुरंत जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सरकारी राजस्व की हानि रोकी जा सके और बिजली चोरी पर रोक लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *