त्योहारी सीजन में भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने निकला था शातिर
हरिद्वार। पुलिस ने सांसी गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने 27 एटीएम कार्डस बरामद किए हैं। आरोपित एटीएम के पास बुजुर्ग व कम पढे लिखे व्यक्तियों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्डस बदलकर ठगी करने का कार्य करता था।
जानकारी के मुताबिक त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पुलिस सतर्क है। बैंक, एटीम, ज्वैलर्स शॉप आदि की सघन चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। इसी के चलते चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने एसबीआई एटीएम बूथ नारसन के पास खड़ी होंडा शाइन बिना नंबर प्लेट को संदिग्ध पाया।
कुछ ही देर में एटीएम बूथ के पास खड़ा एक युवक पुलिस को अपनी बाइक के पास खड़ा देख भागने लगा। पुलिस ने आरोपित का पीछा कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अश्वनी निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड़, कोतवाली सदर, सहारनपुर, उ.प्र. उम्र 35 वर्ष बताया।
आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से 27 विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित ने बताया वह एटीएम बदलकर लोगो से पैसे ठगने की नियत से आया था। वह एटीएम बूथ के अंदर बुजुर्ग या कम पढे लिखे व्यक्तियों की मदद करने के बहाने से उनका एटीएम अपने हाथ में लेकर एटीएम कार्ड बादल देता हैं, फिर दूसरे एटीएम में जाकर उनके एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया है।