हरिद्वार। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने संगठन के राष्ट्रय पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहाकि वह देश व समाज के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि शिवसेना के संगठन के शीर्ष नेतृत्व को उत्तराखंड में शिवसेना कैसे स्थापित हो सकती है, उसके विषय में अपनी राय भी दी गई थी, जिस पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने ध्यान नहीं दिया। इन सबके बाद उन्होंने ने शिवसेना प्रदेश प्रमुख के पद से अपने समर्थकों के त्यागपत्र दे दिया।
प्रजापति में कहाकि विश्व हिंदू संस्था एवं मानव दल के बैनर तले ही करेंगे राष्ट्र व समाज हित में 2027 में मानव दल पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा।