वीडियो, गन्ना सहकारी समिति की बोर्ड बैठक में हंगामा,

निदेशक प्रतिनिधियों की मौजूदगी पर विवाद के बाद बैठक निरस्त
विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर गन्ना सहकारी समिति की बोर्ड बैठक बुधवार को भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में शुगर मिल के आगामी पेराई सत्र से जुड़ी तैयारियों और संचालन पर चर्चा की जानी थी, लेकिन कुछ निदेशक प्रतिनिधियों की मौजूदगी को लेकर सचिव और निदेशकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ने पर माहौल इतना गरमाया कि अध्यक्ष को बैठक बीच में ही छोड़नी पड़ी और बैठक को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को समिति कार्यालय में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में समिति के सभी 13 निर्वाचित निदेशकों की उपस्थिति अपेक्षित थी। एजेंडे में मिल संचालन, किसानों के भुगतान, और आगामी पेराई सत्र की रणनीति से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल थे।

बैठक के दौरान कुछ निदेशकों के प्रतिनिधि पहुंचे। इस पर समिति के सचिव सूरजभान सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि शासनादेश के अनुसार बोर्ड बैठक में केवल निर्वाचित निदेशक ही भाग ले सकते हैं। सचिव ने प्रतिनिधियों से मीटिंग हॉल से बाहर जाने का अनुरोध किया।

इसी बात को लेकर प्रतिनिधियों ने विरोध जताया और सचिव पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति बिगड़ती देख समिति के अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बैठक बीच में ही छोड़ दी। इसके बाद निदेशकों ने सामूहिक रूप से बैठक निरस्त करने की मांग की, जिस पर सचिव ने बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

जब इस प्रकरण पर समिति के सचिव सूरजभान सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि शुगर मिल के आगामी पेराई सत्र पर चर्चा हेतु आज गन्ना समिति के मीटिंग हॉल में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में केवल निर्वाचित निदेशकों की उपस्थिति अनुमत थी। कुछ निदेशकों के प्रतिनिधि भी पहुंच गए, जिससे विवाद की स्थिति बन गई। हंगामे को देखते हुए बैठक निरस्त कर दी गई है। नई तिथि जल्द तय की जाएगी।

इस घटना के बाद समिति के कई निदेशक सचिव के रवैये से नाराज़ बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि सचिव का व्यवहार लोकतांत्रिक भावना के विपरीत है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगली बैठक कब और किन व्यवस्थाओं के बीच आयोजित की जाती है, क्योंकि वर्तमान विवाद ने समिति की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *