एक निरीक्षक व उप निरीक्षकों के एसएसपी ने किए तबादले

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की देर-रात चली तबादला एक्सप्रेस में एक निरीक्षक व 12 उपनिरीक्षक इधर-उधर हो गये।
इंस्पेक्टर कनखल रविंद्र शाह को लाइन भेज दिया गया है। उनकी जगह रानीपुर कोतवाली के एसएसआई मनोहर रावत को भेजा गया है। कनखल में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में तैनात नितिन चौहान को इसी पद पर रानीपुर कोतवाली भेजा गया है।
खड़खड़ी चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को कनखल एसएसआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रोहित कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी, जबकि यहां से ब्रह्मदत्त बिजल्वाण को भगवानपुर भेजा गया है।
एसएसपी की इस कार्रवाई को स्थानांतरण कम और अनुशासन की दृष्टि से उठाया गया कदम अधिक माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *