हरिद्वार। अपनी सास की अस्थियां विसर्जित करने हरियाणा के अंबाला से हरिद्वार आए एक परिवार की बहू की एक हादसे में मौत हो गई। कनखल स्थित एक धर्मशाला की सीढ़ियों से गिरकर बहू गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, उनकी कॉलर बुन में फैक्चर हो गया था, जिनकी निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतका के पति अंबाला के सरकारी अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।
पुलिस के मुताबिक अंबाला हरियाणा निवासी सुनीता देवी अपने परिवार के साथ अपनी सास की अस्थियां विसर्जन करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार आई थीं। परिवार कनखल क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में ठहरा हुआ था। अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के दौरान ही धर्मशाला की सीढ़ियों से फिसलकर सुनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के तुरंत बाद परिवार के लोग घायल सुनीता देवी को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। चोटें गंभीर होने के कारण उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतका सुनीता देवी के पति नंदकुमार झा पेशे से चिकित्सक हैं और अंबाला के सरकारी अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। अपने बुजुर्ग मा के निधन के बाद अस्थियां विसर्जित करने आए थे।
कनखल थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका सुनीता देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


