हरिद्वार। दीपावली से पूर्व प्रशासन चौक्कना हो गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर ज्वालापुर के लोधा मंडी में छापेमारी की गई। इस दौरान एक घर में पटाखों की खेप बरामद हुई। पटाखों से संबंधित मकान स्वामी लाइसेंस नहीं दिखा पाया, एसडीएम की अगुवाई में टीम जांच में जुट गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने रिहायशी इलाकों में पटाखा गोदामों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में ज्वालापुर के लोधा मंडी में छापेमारी की गई, जहां एक घर में बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। मकान स्वामी पटाखों के भंडारण का लाइसेंस नहीं दिखा पाया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी।
एसडीएम की अगुवाई में टीम जांच कर रही है और ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन की इस करवाई से अन्य पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।