हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस ने अन्तर्राज्जीय वाहन चोर के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के चार दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर निवासी राजेन्द्र सिह निे अपनी बाइक चोरी के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
वाहन चोर की तलाशी में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ चैकिंग अभियान चलाया। 4.2 माईल स्टोन पर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों रोककर चैक किया तो उनके पास से थाने में बाइक चोरी से संबंधित चोरी की बाईक बरामद हुई।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने विभिन्न स्थानों से चोरी किये तीन अन्या दुपहिया वाहनों को नीलधारा के पास झाडियों में से बरामद कराया।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते हिमांशु कुमार निवासी ग्राम रामदासवाली थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ.प्र., ओमप्रकाश निवासी ग्राम शाहपुरा रत्न थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ.प्र. व अर्पित निवासी हाल पता मार्फत सतीश चौहान ग्राम धारीवाला थाना पथरी जिला हरिद्वार मूल पता ग्राम हरचन्दपुर थाना नांगल सोती जिला बिजनौर उ.प्र. बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।