हरिद्वार। अलीगढ़ में विगत 26 सितंबर को शोरूम स्वामी की हत्या में संलिप्त श्री पंचायती अखाड़ा तपोनिधि निरंजनी की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती पुरी को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि अन्नपूर्णा भारती पूरी को ना तो उन्होंने कभी दीक्षा दी और ना ही वह उनकी शिष्य है। उनके कृत अक्षम्य में है। इस कारण से अखाड़े द्वारा उनको निष्कासित कर दिया गया है।


