विनोद धीमान
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर और थाना बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे तीन शातिर आरोपियों स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज, सुनील कत्याल उर्फ कालिया और रोहताश को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार देर रात की गई।
26 सितम्बर 2025 को कोतवाली ज्वालापुर के व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार की ओर से मुकदमा संख्या 549/2025 धारा 2(ख)(1) व 11/3 गैंगस्टर एक्ट दर्ज किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी जमीन और ट्रस्ट के दस्तावेज तैयार कर लोगों से धोखाधड़ी करते थे और मारपीट जैसी वारदातों में भी लिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ हरिद्वार जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा ने बताया, “आरोपी लंबे समय से फरार थे और संगठित अपराध के जरिए लोगों को ठग रहे थे। पुख्ता सूचना पर संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। हमारा लक्ष्य संगठित अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाना है।”
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज सिंह रावत, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, अ0उ0नि0 अनिल सैनी, कांस्टेबल अंकित कवि, अनिल चौहान, माहेश्वर, बलवंत और नितुल यादव की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस की इस सफलता से अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास और मजबूत हुआ है।