दंपति से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार

दो बदमाशों को यूपी पुलिस मुठभेड के बाद कर चुकी है गिरफ्तार
हरिद्वार।
बाईक सवार दम्पत्ति को लूटने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से लूट का सामान भी बरामद किया है। लूट में मामले में अन्य दो बदमाशों को यूपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


जानकारी के मुताबिक 18 सितम्बर को शब्बू निवासी कलियर ने पुलिस को तहरीर देकर 17 सितम्बर की शाम नहर पटरी पर रानीपुर झाल से पहले बाईक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाईक रुकवाकर पत्नी के कान की बालियां लूट लेने और फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।


खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम को दौराने विवेचना बदमाशों ने मुज्जफरनगर व सहारनपुर में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिये जाने की जानकारी मिली। 23 सितम्बर की रात घटना में शामिल दो बदमाशों अंकुर और लाखन उर्फ लक्खा को थाना चरथावल मुज्जफरनगर उ.प्र. पुलिस ने एनकाउंटर में गोली लगने पर घायल पर पकड़ लिया।


दोनों बदमाशों से रानीपुर झाल में हुई लूट से टाप्स बरामद हुए। इसके साथ ही अन्य जानकारी मिली भी पुलिस को मिली। जिस आधार पर पुलिस टीम ने इनके साथी विनोद को देर रात ग्राम चौली भगवानपुर हरिद्वार से गिरफ्तार करते हुए लूट गया सामान बरामद किया।


आरोपी लाखन उर्फ लक्खा, अंकुर व अन्य आरोपी अनूप का न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर शेष लूटे गये माल की बरामदगी किये जाने के लिए एसएसपी ने निर्देश निर्गत किये गये है। पकड़े गए आरोपित का नाम पता विनोद पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम महेश्वरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *