हरिद्वार। तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर हीरोगिरी दिखाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर कोतवाली पुलिस को एक युवक द्वारा तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर डाली गई रील वायरल होने की सूचना मिली। पुलिस ने शिकायत मिलने के कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी युवक को आज कांगडी से आगे चण्डीघाट की ओर निर्माणाधीन हाईवे के पास से एक देशी तमंचा कि साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित के पास से मोबाइल भी बरामद किया जिससे रील पोस्ट की गई थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराआंे में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। आरोपित का नाम पता राज उर्फ नरदेव पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम चंदौसी थाना फतेहगढ जिला सम्भल, उ.प्र. हाल निवासी माही रेस्टोरेन्ट ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष बताया गया है।