विनोद धीमान
हरिद्वार। मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में कोतवाली लक्सर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
घटना 21 सितंबर की है। सीमली निवासी ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही राजकुमार ने उसकी 5 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की तत्काल जांच कर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बच्ची से जुड़े इस गंभीर अपराध को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित कर जांच उपनिरीक्षक दीपक चौधरी व महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी को सौंपी और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए उपनिरीक्षक दीपक चौधरी व महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी की पुलिस टीम ने 24 सितंबर को आरोपी राजकुमार को दबोच लिया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण का कहना है कि मासूम बच्चों के साथ किसी भी तरह की दरिंदगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।