हरिद्वार। आगामी त्योहारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। टीम की मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। बीते रोज रुड़की में नकली पनीर मिलने के बाद अब भगवानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर झिडि़यांन ग्रंट में छापेमारी कर 1.5 कुंतल नकली मावा पकड़ा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों पर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए राज्यव्यापी विशेष अभियान शुरू कर दिया है।
स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर आज जनपद हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर झिडि़यांन ग्रंट में नकली मावा बनाने वालों पर कार्यवाही की गई। ग्राम फतेहपुर झिडि़यांन में कई घरों में नकली मावा की सूचना पर छापेमारी की गई।
एफडीए की टीम जैसे ही ग्राम फतेहपुर झिडि़यांन पहुंची, गांव में हड़कंप मच गया। लेकिन टीम ने सूचना के आधार पर सभी घरों में एक साथ कार्यवाही शुरू की। कार्यवाही में टीम ने नकली मावा बनाने वालों के घरों की तलाशी लेकर डेढ़ कुंतल मावा पकड़ा। पकड़े गए मावे के एफडीए की टीम ने मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं। बाकी मावा नष्ट कर दिया है।