हरिद्वार। आज ग्राम सराय के लोगों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी भाई अवनीश कुमार जी के नेतृत्व में क्षेत्र के पूर्व विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की।
वही गांव की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि गांव की मुख्य सड़क एवं गली-मोहल्लों की सड़कें, विशेषकर मुस्लिम क्षेत्र की सड़कें, लंबे समय से जर्जर पड़ी हुई हैं। पानी की पाइपलाइन का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर स्वामी जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही कुछ मुद्दों पर तत्काल समाधान की दिशा में कार्यवाही भी शुरू कर दी गई।
ग्रामीणों ने इस पहल को सकारात्मक बताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में गांव की सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर ठोस कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनीष कुमार अवनीश कुमार पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्यासी, रमेश, भोपाल, राहुल, किरण, बृजपाल, नीटू अरविंद एवं महिला शक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।