ग्राम प्रधान समेत 26 के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को विद्युत वितरण उपखण्ड जगजीतपुर क्षेत्र के ग्राम सराय और जमालपुर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान मनीष समेत 26 लोगों के घरों में बिजली चोरी को पकड़ा है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।


उपखण्ड अधिकारी जगजीतपुर रूपेश कुमार ने बताया कि विजिलेंस की टीम ने सराय और जमालपुर गांव में छापेमारी की गई। बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों में रवि पुत्र जयपाल, मनीष पुत्र जगपाल, मांगेराम पुत्र लाल सिंह, राजेश (काला) पुत्र वेदी, ज्ञान सिंह पुत्र हरिचंद, श्रवण पुत्र राज जस्सा, विजय पाल पुत्र मंगत राम, काशी राम पुत्र बुच्चा, दीप चंद पुत्र पाल्ला, काका पुत्र रामनाथ, ओमप्रकाश पुत्र खुशहाल सिंह, मोहन कुमार पुत्र राजेंद्र, सतीश पुत्र हरनंद सिंह, जगपाल सिंह पुत्र मंगत राम, जगपाल पुत्र हरनंद, आशीष दास पुत्र मधुसुधन दास, सीमा पत्नी जितेंद्र, सन्दीप कुमार पुत्र नाथी राम, रिंकु पुत्र समनाथ, अजय पुत्र धमेन्द्र पुत्र मांगे राम, अत्तर सिंह पुत्र चिमन, राजू पुत्र अत्तर सिंह, तिलक राम पुत्र मुल्लर, वेदपाल पुत्र हरिचंद और प्रवेश पुत्र जसमत शामिल हैं।


कार्रवाई में सहायक अभियंता (सतर्कता) धन्नजय कुमार, रोबिन सिंह, विकास कुमार, अनिल सिंह, उपखण्ड अधिकारी जगजीतपुर रूपेश कुमार, अवर अभियंता वरुण पंवार, प्रिति जिंटा, सपना, अनिता काला, निरीक्षक मारूत शाह, सरिता शाह और उपनिरीक्षक संदीप त्यागी शामिल रहे

विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बिजली चोरी करने वालों पर आगे भी इसी तरह की सख़्त छापेमारी अभियान जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *