दंपति पर सुपारी देकर कराया था हमला, दो बदमाश गिरफ्तार

हरिद्वार। बाइक सवार दंपति पर हमला कर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हमला पुरानी रंजिश के चलते सुपारी देकर कराया गया। मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक 21 अगस्त को नारसन खुर्द के पास एक बाईक सवार दंपति मंगलौर निवासी सलमान व उसकी पत्नी पर दो नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया था। मामले में पीड़ित की ओर से थाना नारसन में मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना की जांच के बाद पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ में जुट गई। चैकिंग के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों समीर व नौमान को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पकड़े गए हमलावर बदमाशों ने बताया कि पीड़ित सलमान की पुरकाजी निवासी राजा से पुरानी रंजिश चली आ रही थी जिसको लेकर राजा ने पुरकाजी के कुछ युवकों को एक लाख रुपए की फिरौती देकर सलमान पर हमला करने की योजना बनाई तथा योजनाबद्ध तरीके से घटना के दिन रुड़की से लौट रहे सलमान पर हमला कर दिया।

हमलावर बदमाशों समीर पुत्र लाला निवासी लिब्बरहेडी, थाना मंगलौर व नौमान पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला झोझगान पुरकाजी को जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस घटना के साजिशकर्ता राजा की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *