हरिद्वार। भीमगोडा काली मंदिर स्थित रेलवे ट्रैक पर एक बार फिर से पहाड़ से मलबा आने से रेलवे यातायात बंद हो गया है। रेलवे ट्रैक पर मालवा आने से कई गाड़ियां का संचालन प्रभावित हुआ है।
जानकारी मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे काली मंदिर भीमगोड़ा स्थित पहाड़ से रेलवे ट्रैक पर अचानक मालवा आ गिरा, जिस कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। इसके साथ ही कई ट्रेन प्रभावित हुई।
बता दें कि विगत दिनों भी रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का एक हिस्सा गिर जाने से रेलवे यातायात बाधित हुआ था तथा रेलवे ट्रैक पर लगा जाल क्षतिग्रस्त हो गया था। फिलहाल रेलवे ट्रैक पर मालवा आने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है।रेलवे अधिकारी कहना है कि कुछ समय में रेलवे ट्रैक साफ कर दिया जाएगा।


