विनोद धीमान
हरिद्वार। ऑपरेशन लगाम के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं की बिक्री व नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से लक्सर और सुल्तानपुर क्षेत्र में मीर, हबीब, ताज, सैनी सहित कई मेडिकल स्टोरों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने मेडिकल स्टोरों पर दवाओं के स्टॉक, रजिस्टर व लाइसेंस संबंधी अभिलेखों की गहनता से जांच की।
अभियान में कोतवाली लक्सर पुलिस के साथ-साथ सुल्तानपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र नेगी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री व नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक या व्यक्ति अवैध कार्यों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने इस अभियान के जरिए मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी भी दी है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और बिना वैध पर्चे के नशीली दवाओं की बिक्री न करें।