विनोद धीमान
हरिद्वार। सुल्तानपुर कस्बा क्षेत्र में एक युवक द्वारा पास के गांव की युवती को लगातार ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप और युवक की माफी के बाद मामला आपसी समझौते से सुलझा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर कस्बा निवासी युवक पिछले कई दिनों से नजदीकी गांव की एक युवती को परेशान कर रहा था। बताया जाता है कि युवक कभी फोन के जरिए, तो कभी रास्ते में रोककर युवती को ब्लैकमेल करता था। लगातार हो रही छेड़खानी और दबाव से तंग आकर युवती ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।
बेटी के साथ हो रहे उत्पीड़न की बात सुनकर परिजन गुस्से में आ गए और उन्होंने सीधे सुल्तानपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करा दी। जैसे ही युवक को इसकी भनक लगी, वह डर गया। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए युवक और उसके परिजनों ने गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों को बुलाकर पंचायत जैसी बैठक बुलाई। इसमें युवती के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया।
बैठक में युवक ने अपनी गलती स्वीकार की और हाथ जोड़कर आगे से ऐसा कृत्य न दोहराने की माफी मांगी। गांव के मौजीज व्यक्तियों और दोनों परिवारों की सहमति के बाद मामला शांत करा दिया गया। इस दौरान परिजनों ने भी पुलिस कार्रवाई न करने का फैसला लिया और युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
संपर्क करने पर सुल्तानपुर पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है, इसलिए फिलहाल किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है।