हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को निवासी शिवनगर रानी गली भूपतवाला निवासी नाबालिग की मां ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री के पड़ोस में रहने वाले कन्हैया पुत्र बब्लू पर ले जाने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने नाबालिग की बरामदगी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया और नाबालिग को 23 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र से बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी रही।
पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जिसके आधार पर धारा-64(2)(ड) बी.एन.एस व धारा 5(ठ)(6) लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की बढोत्तरी की गयी।
फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र का सहारा लिया और आरोपित कन्हैया को बंधा रोड़ स्थित परमार्थ घाट से धर दबोचा। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।