विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र स्थित ऊद गांव में पति की मौत के बाद बेटे की कस्टडी को लेकर सास-बहू के बीच विवाद गहराने पर मामला पुलिस तक जा पहुंचा। चार वर्षीय मासूम को लेकर दोनों पक्ष रविवार देर शाम सुल्तानपुर पुलिस चौकी पहुंचे और बच्चे को अपने साथ रखने की जिद पर दोनों अड़ गईं। पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।
जानकारी के अनुसार ऊद गांव निवासी अंकित ने कुछ दिन पूर्व घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। अंकित के एक बेटा और एक बेटी है। उसकी पत्नी शिखा बेटी को लेकर अपने मायके ढंढेरी चली गई थी। रविवार को शिखा अपने चार वर्षीय बेटे को लेने ससुराल आई, लेकिन बच्चे की दादी ने उसे बहू के साथ भेजने से साफ इंकार कर दिया। दादी का कहना था कि बेटे की मौत के बाद पोता ही घर का चिराग और सहारा है। वहीं बहू शिखा ने बेटे को अपने साथ ले जाने की जिद की। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ने पर मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
इस संबंध में चौकी सुल्तानपुर प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि बच्चे की कस्टडी का निर्णय अदालत ही करेगी। पुलिस किसी एक पक्ष को बाध्य कर बच्चे को नहीं दे सकती। दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी जब समझौता नहीं हो पाया तो दोनों पक्ष वहां से लौट गए।