हरिद्वार। सोमवार तड़के बिहार निवासी महिला की पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपित को पकड़ लिया गया है। घटना उस समय हुई जब महिला पिरान कलिसर स्थित रैन बसेरे में अपनी बच्ची के साथ सो रही थी।
बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास से वहां हंगामा मच गया। हंगामा होने पर ड्यूटी पर तैनात चेतक पुलिस कर्मी हरकत में आए और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी महाराष्ट्र निवासी बताया जा रहा है, जो बीते कई दिनों से कलियर क्षेत्र में रह रहा था
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।