हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने आवारा कुत्तों को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि जो राह चलते इंसानों को भोंकता है, काटता है और जिसके काटने से आदमी की मृत्यु तक हो जाती है, उसके लिए समाज और माननीय न्यायालय चिंतित है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि प्रत्येक प्राणी मात्र की रक्षा के लिए हमें जागरूक होना चाहिए और यथासंभव उनकी सेवा भी करनी चाहिए, किंतु इस जागरूक समाज में गाय को अनदेखा किया जा रहा है।
संजय गुप्ता ने कहा कि जो गाय इंसान को अपना दूध पिलाती है, उसका पालन करती है तथा इसके गोबर और मूत्र से धरती माता पोषित होती है, उसके लिए आज कोई भी चिंतित दिखाई नहीं देता है। उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि गाय का दूध कितना गुणकारी है। आयुर्वेद में इसका विस्तार से वर्णन किया गया है। पूजा में भी गाय का दूध आदि प्रयोग होता है। इसी के साथ गोमूत्र अनेक असाध्याय रोगों को ठीक करने में कारगर साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों पर रोक लगाने पर समाज का एक बड़ा हिस्सा सड़कों पर उतरा आया, किंतु गाय की हो रही दुर्दशा पर किसी ने भी कोई चिंता आज तक व्यक्त नहीं की। केवल संत समाज ही यदा-कदा गाय को लेकर चिंतित दिखाई पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि हमें श्रेष्ठ भारत, स्वस्थ भारत बनाना है तो हमें हर हालत में गाय की रक्षा करनी होगी, क्योंकि जो गुण गाय के दूध, गोबर आदि में है वह अन्यत्र किसी जानवर में नहीं दिखाई देते, इसलिए गाय को लेकर भी हमें संजीदा होना पड़ेगा।